सुपौल। सदर प्रखंड के घूरण पंचायत में जदयू की बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी की अध्यक्षता आयोजित की गई। बैठक में बूथ कमिटी को क्रियाशील एवं धारदार बनाने पर विचार किया गया। संगठन मजबूती के लिए जदयू कार्यकारी पंचायत अध्यक्ष मनोहर ठाकुर को मनोनित किया l प्रधान महासचिव जगदीश प्रसाद यादव ने कहा कि मनोहर ठाकुर जदयू के लगनशील कार्यकर्ता हैं इसके बनने से जद यू पंचायत स्तर पर और अधिक मजबूत होगी। इस बार 2025 में भी नीतीश का नारा बुलंद होगा। इस बार एनडीए 225 सीटों पर जीतेगी l
जिला प्रवक्ता प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में जद यू बूथ जीतो चुनाव जीतो की रणनीति पर काम कर रही है l राज्य में 125 यूनिट फ्री बिजली, पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 करना म मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता के प्रति कृतज्ञता को दर्शाता है। मौके पर राम किशोर राय ,मुखिया अबू नसर ,तारिक अनवर ,सतनारायण ठाकुर ,वसीम ,मो तुफैल सहित अन्य जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।
बूथ जीतो चुनाव जीतो पर जदयू कर रहा कार्य , सदर प्रखंड के घूरन में हुई की बैठक
