जनता की पार्टी है जन सुराज, नहीं किसी व्यक्ति विशेष की: अनिल कुमार सिंह

  • 18 अगस्त को सुपौल में आएंगे प्रशांत किशोर, होगी ऐतिहासिक जनसभा

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
बिहार की राजनीतिक दिशा और बदलाव की जरूरत को लेकर रविवार को सुपौल के एक निजी होटल में जन सुराज की जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इंद्रदेव साह ने की, जबकि संचालन अनुमंडल अध्यक्ष महावीर मस्ताना ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में जिला महासचिव नरेश नयन, महिला जिलाध्यक्ष डॉ. नीलम सिंह एवं निर्मली प्रखंड प्रमुख राम प्रवेश यादव मौजूद रहे।

इस मौके पर जन सुराज के नेता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जन सुराज किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, बल्कि आम जनता की पार्टी है। उन्होंने कहा कि सुपौल में दो-दो मंत्री हैं, लेकिन जिला आज भी भ्रष्टाचार और पिछड़ेपन में उलझा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जिले की हर सरकारी योजना में कमीशन फिक्स है और आम नागरिकों से लेकर छोटे जनप्रतिनिधि तक परेशान हैं। नौकरी देने में भी रिश्वत ली जा रही है, जिससे लोगों का भरोसा सरकार से उठ गया है।
अनिल सिंह ने कहा कि बिहार में बदलाव की हवा चल रही है और जन सुराज एक मजबूत विकल्प बनकर उभरी है। इस बार पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बदलाव तय है।


जनसभा के दौरान यह भी घोषणा की गई कि 18 अगस्त को जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर सुपौल आएंगे, जहां गांधी मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को भारत आजाद हुआ था, अब 18 अगस्त को सुपौल भी बदलाव के लिए तैयार होगा।


कार्यक्रम में उमेश कुमार ठाकुर (विधानसभा प्रभारी), सुरजीत कुमार सिंह (जिला उपाध्यक्ष), लालकृष्ण आडवाणी (सदर अनुमंडल अध्यक्ष), धीरेन्द्र कुंवर (संस्थापक सदस्य), शांति देवी (सरायगढ़ महिला अध्यक्ष) सहित जिले के कई प्रखंडों के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित थे।