न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
सावन की पावन फिजाओं में जब राधा-कृष्ण का नाम गूंजता है, तब आस्था अपने चरम पर होती है। सुपौल स्थित श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी में पांच दिवसीय झुलनोत्सव का शुभारंभ धूमधाम से हुआ है। पहले ही दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और मंदिर परिसर भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंग गया।
मंदिर परिसर को इस वर्ष आकर्षक ढंग से सजाया गया है। रंग-बिरंगी झालरों की रौशनी, भव्य सजावट और मनोहारी झांकियों ने वातावरण को दिव्य बना दिया है। मंदिर के चारों ओर रंग-रोगन कर सौंदर्यीकरण किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं का मन आत्मविभोर हो रहा है।
8 और 9 अगस्त की संध्या को भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देशभर से प्रसिद्ध कलाकार शिरकत करेंगे।


धनबाद से रानी मनजीत कौर, फारबिसगंज से आंचल प्रिया और कानपुर से आए कलाकार अपने भक्ति गीतों और ऐतिहासिक झांकियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रभु प्रेम में सराबोर करेंगे। वहीं, कटिहार से पधार रहे लोक कलाकार पप्पू गो राज अपनी प्रस्तुति से महोत्सव में चार चांद लगाएंगे।
पूरे आयोजन की तैयारी में समिति के सदस्य और स्थानीय युवाओं का सहयोग सराहनीय रहा है। समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार ठाकुर, सचिव रमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, अशोक शर्मा, दिलीप शर्मा, शंभू भगत, वीरेंद्र चौधरी, त्रिवेणी चौधरी, पंकज कुमार सिंह, संतोष साह, रामकुमार चौधरी, दीपक कुमार समेत कई सदस्य लगातार आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।
आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस भक्ति महोत्सव में सम्मिलित होकर आनंद लें और अपने परिवार के साथ प्रभु राधा-कृष्ण की सेवा में स्वयं को समर्पित करें।
इधर, सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन द्वारा भी मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु निर्भीक होकर दर्शन व झांकी का आनंद ले सकें।
सिर्फ ठाकुरबाड़ी ही नहीं, सुपौल के स्टेशन चौक स्थित महादेव मंदिर, बस स्टैंड मंदिर और अन्य स्थानों पर भी झुलनोत्सव का आयोजन हो रहा है, जहां संध्या आरती में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी जा रही है।
शहर के कोने-कोने में राधा-कृष्ण की आराधना और जयकारे गूंज रहे हैं। सचमुच, सुपौल इस समय भक्ति और आस्था की सुरम्य छटा में डूबा हुआ है।