सोशल साइट्स पर एक पुल के गिरने का वायरल वीडियो फर्जी है… यहां पढ़िए उसकी सच्चाई और देखिए ताजा तस्वीर

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

सोशल साइट्स पर तेजी से एक पुल के गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे कोसी-मधुबनी के बीच कोसी नदी पर बन रहा पुल बताया जा रहा है। न्यूज स्कैन की टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो सच्चाई सामने आई।

वायरल वीडियो सालभर पुराना है। एनएचएआई के अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि एक वर्ष पूर्व का वीडियो है, जिसे गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने भी इसका खंडन किया है। वहीं, डीएम के ओएसडी विकास कुमार कर्ण ने कहा कि सोशल मीडिया में भेजा बकौर पुल के गिरने की खबर फैलाई जा रही है, जो पूरी तरीके से ग़लत है । यह वीडियो पूर्व वर्ष की है । ज़िला प्रशासन सुपौल इसका खंडन करता है ।

बता दें कि करीब 1200 करोड की लागत से इसका निर्माण हो रहा है। 80 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है। कोसी नदी पर एशिया का सबसे बड़ा पुल बन रहा है । बकौर (सुपौल) और मधुबनी जिला के भेजा तक पुल का निर्माण अंतिम चरण में है। भारत माला योजना के तहत उच्चेट भगवती स्थान उमगांव से परसरमा को जोड़ने के लिए सड़क और कोसी नदी पर देश का सबसे बड़ा पुल का निर्माण कार्य हो रहा है।

अब देखिए इसकी ताजा तस्वीर