भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा नियुक्त निर्वाचक सूची अराधना पटनायक ने बुधवार को सुपौल समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों और सचिवों के साथ बैठक की।
इस बैठक में वर्तमान निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के अंतर्गत प्रारूप निर्वाचक सूची के प्रकाशन के बाद चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्रतिक्रिया प्राप्त की गई।
बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बताया कि सुपौल जिले के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचक सूची से संबंधित समस्त कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया को लेकर अब तक किसी प्रकार की कोई शिकायत सामने नहीं आई है।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सावन कुमार ने जानकारी दी कि जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर निकाय कार्यालयों में दावा और आपत्ति प्राप्त करने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रारूप निर्वाचक सूची में जिन मतदाताओं का नाम नहीं है , अथवा जो योग्य नागरिक अब तक मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं हो सके हैं, वे इन शिविरों में आवेदन देकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने निर्वाचक सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की पारदर्शिता, सुव्यवस्था और समयबद्धता की सराहना करते हुए संतोष जताया। उन्होंने कहा कि यह कार्य बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सरथ आरएस, संबंधित निर्वाचनी पदाधिकारी, निर्वाचन शाखा के पदाधिकारी एवं सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।