- चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता, 13 उम्मीदवारों में टॉप पर रहे डॉ. कुमार
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, त्रिवेणीगंज (सुपौल)
सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल अंतर्गत अनूपलाल यादव महाविद्यालय को लंबे समय के बाद नया एवं स्थायी प्रधानाचार्य मिल गया है। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के अधीनस्थ इस प्रतिष्ठित कॉलेज में चल रहे प्रधानाचार्य पद को लेकर गत एक महीने से जारी रस्साकशी का अंत हो गया। विश्वविद्यालय द्वारा नियमानुसार चयन प्रक्रिया पूरी कर डॉ. हेमंत कुमार को महाविद्यालय का स्थायी प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है।
विश्वविद्यालय की ओर से गठित सात सदस्यीय चयन समिति ने 3 अगस्त 2025 को कॉलेज के सभागार में साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित की थी। कुल 13 योग्य अभ्यर्थियों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की, जिनमें से चयन समिति ने शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और शिक्षण कौशल के आधार पर डॉ. हेमंत कुमार को सर्वोच्च स्थान पर आंका।
साक्षात्कार और मूल्यांकन के बाद तैयार की गई मेरिट लिस्ट को एक सीलबंद लिफाफे में चयन समिति के अध्यक्ष द्वारा कॉलेज शासी निकाय के सचिव कपलेश्वर यादव को सौंपा गया, जिसमें स्पष्ट निर्देश था कि इसे केवल शासी निकाय की बैठक में खोला जाए।
5 अगस्त को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष में हुई बैठक में लिफाफा खोला गया। उसमें समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं वर्तमान शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. हेमंत कुमार के नाम की सिफारिश थी। शासी निकाय ने सर्वसम्मति से इस निर्णय पर मुहर लगाई, जिसे विश्वविद्यालय से भी औपचारिक मंजूरी प्राप्त हो गई।
इसके साथ ही डॉ. हेमंत कुमार ने अनुपलाल यादव महाविद्यालय के नए स्थायी प्रधानाचार्य के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। महाविद्यालय परिवार एवं स्थानीय शिक्षा जगत में इस नियुक्ति को लेकर संतोष और सकारात्मकता देखी जा रही है।