सुपौल। सदर प्रखंड मुख्यालय के बरूआरी पंचायत के वार्ड दो में सड़क और नाला निर्माण की मांग युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने जिला पदाधिकारी से की है। उन्होंने कहा कि इस वार्ड के लोगों को जर्जर सड़क और जलजमाव के बीच आने – जाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। जल्द से जल्द नालायुक्त सड़क का निर्माण कराई की मांग की गई है।
इस संबंध में एक मांग पत्र भी डीएम को दिया गया है। प्रतिलिपि अन्य अधिकारी को दिया गया है।
कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या पर ध्यान दिया जाए नहीं तो इस समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जाएगा ।