न्यूज स्कैन ब्यूरो, सीतामढ़ी
जिले में भव्य सीता माता मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इसी कड़ी में भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार की माता द्वारा चार सुसज्जित रथों को जिले के चारों दिशाओं में रवाना किया गया।
इन रथों के माध्यम से आगामी 8 अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। परंपरागत तरीके से हर रथ में अक्षत (चावल) भी बांटा जा रहा है, जो आमंत्रण का सांस्कृतिक प्रतीक माना जाता है।
रथों को फूल-मालाओं और धार्मिक प्रतीकों से भव्य रूप से सजाया गया है। जिले भर में उत्साह का माहौल है और रथ यात्रा के स्वागत में जगह-जगह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
भाजपा विधायक की मां ने इस आयोजन को “जनभागीदारी से जुड़ा एक आध्यात्मिक संकल्प” बताते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भूमि पूजन में भाग लेने की अपील की है। आयोजन समिति के अनुसार, भूमि पूजन में संत-महात्मा, जनप्रतिनिधि और हज़ारों श्रद्धालु शामिल होंगे।