न्यूज स्कैन ब्यूरो, सहरसा
जिले की नवहट्टा थाना क्षेत्र में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के कलेक्शन कर्मी से लूट की वारदात का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि यह लूट 5 जुलाई को हुई थी। बिहरा थाना क्षेत्र के आराण गांव, वार्ड नंबर-10 निवासी भगवत शर्मा के पुत्र कौशल कुमार, जो उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में सीआरओ पद पर कार्यरत हैं, उनसे नवहट्टा क्षेत्र के एक सीएसपी सेंटर के बाहर बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने ₹45,320 की लूट की थी।
घटना को लेकर नवहट्टा थाना में कांड संख्या 131/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था। एसपी हिमांशु के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए एक विशेष अनुसंधान टीम (SIT) गठित की गई थी, जिसमें नवहट्टा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन, अवर निरीक्षक रौशन कुमार और रिजर्व गार्ड शामिल थे।
टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मानवीय सूचना के आधार पर मधेपुरा जिले के घैलाड़ थाना अंतर्गत चित्ती गांव, वार्ड नंबर-3 निवासी उप्पो यादव के पुत्र भूषण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त बाइक पहले ही जब्त की जा चुकी थी।
गिरफ्तार अपराधी भूषण कुमार ने पुलिस पूछताछ में लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। भूषण कुमार के आपराधिक इतिहास की बात करें तो उस पर सुपौल, मधेपुरा और सहरसा जिलों में पहले से कई मामले दर्ज हैं:
मधेपुरा: घैलाड़ थाना कांड संख्या 231/19
त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 176/21
सुपौल थाना कांड संख्याएं: 17/23, 530/23, 665/23, 578/23, 661/23, 347/23
सहरसा: बिहरा थाना कांड संख्या 167/25
एसडीपीओ ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।