न्यूज स्कैन ब्यूरो, सहरसा
सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग किशोरी द्वारा जिला सदर अस्पताल में सोमवार देर रात एक स्वस्थ शिशु को जन्म देने का मामला सामने आया है। किशोरी पूर्व में अपने गांव के ही एक व्यक्ति पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी है। अब प्रसव के बाद यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
परिवार वालों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, फरवरी माह में किशोरी ने अपने गांव के एक वृद्ध व्यक्ति पर अनैतिक कृत्य का आरोप लगाया था। पीड़िता के गर्भवती होने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बताया गया कि आरोपी व्यक्ति वृद्ध हैं और उन्हें चलने-फिरने में भी कठिनाई होती है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने स्वयं सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़िता व उसके परिजनों से मुलाकात की। साथ ही नवजात शिशु की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि संबंधित ओपी को निर्देश दिए गए हैं और घटना से जुड़े तथ्यों की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुक रखती है। उसके पिता दिव्यांग हैं और मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। जिला प्रशासन द्वारा पीड़िता व उसके परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही गई है।