हिमांशु चौथी बार करेंगे राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व, सहरसा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सहरसा

टेबल टेनिस की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहरसा के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। जिले के हिमांशु कुमार ने अंडर-13 वर्ग में विजेता और अंडर-15 वर्ग में उपविजेता का खिताब हासिल कर चौथी बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त किया है।

साथ ही अंडर-17 वर्ग में सहरसा के ही आदित्य आनंद ने उपविजेता का खिताब जीता। जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव रोशन सिंह ‘धोनी’ ने जानकारी दी कि पूर्णिया में 24 से 28 जुलाई तक आयोजित तीसरी रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में सहरसा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन


तीनों रैंकिंग प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन और अर्जित अंकों के आधार पर हिमांशु राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। वहीं आयुष आनंद ने भी दो सेमीफाइनल और एक उपविजेता का प्रदर्शन देकर स्टेट चैंपियनशिप में सेमीफाइनल तक पहुंचने पर राष्ट्रीय स्तर के लिए दावेदारी पक्की कर ली है।

दोनों खिलाड़ी डीएवी पब्लिक स्कूल, सहरसा के छात्र हैं और उन्हें प्रशिक्षित करने का श्रेय बिहार जूनियर टीम के पूर्व कोच व डीएवी स्कूल के पीटी टीचर चिंटू चंदन को जाता है। उनके निरंतर मार्गदर्शन में इन खिलाड़ियों ने राज्य और अब राष्ट्रीय स्तर तक की यात्रा तय की है।

सम्मान समारोह की घोषणा


जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष विवेक विशाल ने कहा कि यह सहरसा के खेल इतिहास में गौरव का क्षण है। हिमांशु लगातार चौथी बार और आयुष दूसरी बार बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। जल्द ही दोनों खिलाड़ियों और उनके कोच को जिला संघ द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

सम्मान देने वालों में प्रमुख नाम


इस अवसर पर खिलाड़ियों को बधाई देने वालों में शामिल हैं — जिला खेल पदाधिकारी कुमार वैभव, उप मेयर उमर हयात गुड्डू, चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अर्जुन दहलान, हैंडबॉल अध्यक्ष दिवाकर सिंह, तैराकी संघ अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, वॉलीबॉल अध्यक्ष मनीषा रंजन, योग संघ अध्यक्ष अमन कुमार सिंह, फुटबॉल सचिव अशफाक आलम, नेशनल फुटबॉल कोच नीतीश मिश्रा, बैडमिंटन सचिव रणवीर सिंह राजा, खो-खो सचिव सैयद समी अहमद, तथा कई अन्य खेल संघों के पदाधिकारी।