- डीएम दीपेश कुमार की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
न्यूज स्कैन ब्यूरो, सहरसा
मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना के तहत संचालित संबल योजना के अंतर्गत शुक्रवार को ज़िला समाहरणालय में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने की।
बैठक में बैट्री चालित तिपहिया वाहन (ट्राइसाइकिल) के लिए प्राप्त आवेदनों पर विचार किया गया, जिनमें से कुल 8 आवेदकों को स्वीकृति प्रदान की गई। यह सुविधा विशेष रूप से उन दिव्यांग छात्र-छात्राओं और रोजगारपरक व्यक्तियों के लिए है, जिनका संस्थान या कार्यस्थल तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर है।