पीड़ित मानवता की सेवा करने से आत्मिक सुख की प्राप्ति होती है : रौशन माधव

स्कैन न्यूज ब्यूरो। सहरसा

सहरसा में समाजसेवी रौशन माधव समाजसेवा की मिशाल पेश कर रहे हैंत्र रोटी बैंक के माध्यम से प्रतिदिन वे जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराते है। युवा समाजसेवी रौशन माधव उन अभ्यर्थियों के बीच भोजन वितरण करते हुए नजर आयें जो बिहार पुलिस दक्षता में शामिल होने सहरसा आयें हुए थे। बता दें कि बहुत ऐसे अभ्यर्थी होते हैं जो स्टेशन परिसर में रात बिता कर सुबह परीक्षा देने जाते है । रौशन बताते हैं कि बहुत से ऐसे अभ्यर्थी थे जो भूखे सो रहे थे। जिन्हें बिस्कुट, केला, भुजिया, पानी दे कर सेवा किए, सेवा के दौरान कई अभ्यर्थी भावुक हो गए । रौशन कहते है कि सहरसा से कोई मेहमान भूखे चले जाते तो इससे दुखद क्या हो सकती है । ज्ञात हो की कई वर्षो से रौशन सेवा दे रहें है, भुखमरी, स्वास्थ्य पर रौशन बिगत 9 वर्षो से काम कर रहे है। साथ ही सेवा क्रम में भूखे को अन्न,प्यासे को पानी,जरूरतमंद को चप्पल, मच्छर दानी,बीमार को दवा देकर दिन रात सेवा में तत्पर रहते है। माधव बताते है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। जरुरतमंदों की निरन्तर सेवा करने सें आत्मसंतुष्टि मिलती है। साथ ही पीड़ित मानवता की सेवा करने सें आत्मिक सुख की प्राप्ति होती है।