SIR के बहाने लोकतंत्र मिटाने की साजिश – कांग्रेस नेता डॉ. तारानंद सादा का बड़ा आरोप

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, सहरसा
कहरा प्रंखड के दिघिया , दिवारी स्थान, परमिनियां, सोनबरसा कचहरी एवं अमरपुर राम टोला में कांग्रेस पार्टी के जन अदालत में कांग्रेस नेता डॉ. तारानंद सादा ने एसआईआर (SIR) को लेकर चुनाव आयोग और भाजपा-आरएसएस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा और आरएसएस के इशारे पर लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश में जुटा है, जिसमें गरीब, दलित, पिछड़े, मजदूर और अल्पसंख्यक समुदाय को मताधिकार से वंचित किया जा रहा है।

‘एक लाख सत्तर हजार वोटरों के नाम काटने की तैयारी’


डॉ. सादा ने कहा कि बिना किसी उचित दस्तावेज़ के नाम हटाने की प्रक्रिया लोकतंत्र पर सीधा हमला है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या परदेस गए मजदूर अब वोटर नहीं रहेंगे? क्या गरीबों के पास दस्तावेज़ न होना अपराध है?

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कर रही है संघर्ष


उन्होंने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन इस तानाशाही के खिलाफ सीना तान कर खड़े हैं। राहुल गांधी लोकतंत्र की रक्षा के लिए मैदान में हैं, और हम सबको उनके संघर्ष में शामिल होना चाहिए।

महिलाओं को ₹2500, बिजली मुफ्त और नौकरी की गारंटी का वादा


जन अदालत को संबोधित करते हुए एआईसीसी के ऑब्जर्वर राज बहादुर निषाद ने कहा कि यदि कांग्रेस और महागठबंधन की सरकार बनी, तो महिलाओं को ‘माय बहिन मान योजना’ के तहत ₹2500 प्रतिमाह, 200 यूनिट फ्री बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और नौकरी की गारंटी दी जाएगी।

नीतीश सरकार पर भी हमला


कार्यक्रम के समन्वयक संजय महाराज ने कहा कि जनता का नीतीश कुमार से मोहभंग हो गया है और एनडीए अब वोटर लिस्ट से नाम काट कर सत्ता में बने रहने की साजिश कर रही है।

बैठक में मौजूद प्रमुख चेहरे


रामसागर पांडेय, रमेश मंडल, बद्री यादव, गौरीकांत, लक्मण राम, मणिभूषण शर्मा, महेंद्र राम, लालमोहर शर्मा समेत कई स्थानीय नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे।