न्यूज स्कैन ब्यूरो, सहरसा
जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कांप पूर्वी वार्ड संख्या-07 में जमीनी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। खेत की मेड़ काटे जाने का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। पिता दिलीप यादव और पुत्र कुणाल कुमार पर रॉड से हमला किया गया, जिसमें कुणाल की हालत गंभीर बनी हुई है और वह निजी अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी से जूझ रहा है।
पीड़ित परिवार की ओर से मृणाल कुमार ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि विजय यादव, विनोद यादव (पिता: कृपाली यादव), साकेत कुमार (पिता: बीरेंद्र यादव) और विपिन यादव (पिता: स्व. जनार्दन यादव) ने पहले उसके पिता दिलीप यादव के साथ गाली-गलौज किया। जब उसका भाई कुणाल बचाने पहुंचा तो चारों ने मिलकर रॉड में लगे बोल्ट से सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।

हमलावरों ने कुणाल की सोने की चेन भी लूट ली और दिलीप यादव को भी बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया। परिजनों ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए सहरसा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना को दिए गए आवेदन में पीड़ित ने हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है।