नदी में समा गई तीन मासूम ज़िंदगियां, गांव में पसरा मातम

  • नदी में डूबे तीन मासूम, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

रोहतास। अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बघाखोह टोला के पास गुरुवार शाम काव नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। चार बच्चे नहाने गए थे, जिनमें एक किसी तरह बच निकला। मृतकों में दो सगे भाई विकास (12) और शशि (10) तथा कुंदन (13) शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से शवों को नदी से निकाला गया। कुंदन के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जबकि अन्य दो के शवों का परिजन ने इनकार किया। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।