पूर्णिया में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था के लिए कंपनी सख्त, अधीक्षण अभियंता का तबादला, जल्द लगेगा नया ट्रांसफार्मर

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया

जिले में लगातार मिल रही बिजली आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) ने सख्त कदम उठाए हैं। इसी क्रम में NBPDCL के प्रबंध निदेशक श्री राहुल कुमार ने शुक्रवार को जिला समाहरणालय, पूर्णिया के सभाकक्ष में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

बिजली आपूर्ति में कमियों का हुआ खुलासा

बैठक के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की लगातार बाधित हो रही स्थिति की समीक्षा की गई। यह पाया गया कि विद्युत आपूर्ति के अनुश्रवण में कई स्तरों पर लापरवाही और प्रशासनिक कमियां रही हैं। इस आलोक में विद्युत अधीक्षण अभियंता, पूर्णिया का स्थानांतरण कर दिया गया है।

33 केवी लाइन की गड़बड़ियों पर कार्रवाई

जून और जुलाई महीनों में बार-बार बाधित होने वाली 33 केवी लाइनों की संचालन स्थिति पर भी सवाल खड़े हुए। NBPDCL ने संबंधित विद्युत कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है, ताकि लापरवाही के कारणों की गहराई से पड़ताल की जा सके।

राजस्व लक्ष्य में पिछड़े अफसरों पर भी शिकंजा

बैठक में राजस्व संग्रहण की स्थिति का भी विश्लेषण हुआ। इसमें यह उजागर हुआ कि जुलाई माह में जिले के 6 विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडलों ने निर्धारित राजस्व लक्ष्य का 80 प्रतिशत भी प्राप्त नहीं किया। इस संबंध में संबंधित सहायक विद्युत अभियंताओं को भी जवाबदेह ठहराते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

नया ट्रांसफार्मर लाएगा राहत

जिले में बिजली आपूर्ति को स्थायी रूप से बेहतर बनाने के लिए पूर्णिया ग्रिड उपकेंद्र में एक अतिरिक्त 80 एमवीए ट्रांसफार्मर के अधिष्ठापन का निर्णय लिया गया है। इसके लिए बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (BSPTCL) मुख्यालय से एक विशेष तकनीकी टीम का गठन किया गया है, जो सोमवार को ग्रिड उपकेंद्र का दौरा कर तकनीकी उपयुक्तता (Technical Feasibility) का अध्ययन करेगी।

लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस

NBPDCL ने स्पष्ट किया है कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध विद्युत सेवा देना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय जवाबदेही तय करते हुए तत्परता से सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।