नवगछिया
नवगछिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कदवा थाना क्षेत्र में बीते 31 मार्च को हुए बाइक लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना में संलिप्त एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान बोरया टोला, कदवा निवासी बिमल कुमार के रूप में की गई है।मामला प्रतापनगर बजरंगबली मंदिर के पास का है, जहां सिंधुजा माइक्रो फाइनेंस बैंक, आलमनगर मधेपुरा के कर्मचारी आशीष कुमार अपनी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल से अपने घर घोघा लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल लूट ली थी। इस घटना को लेकर पीड़ित के फर्द बयान पर कदवा थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

48 घंटे में एक गिरफ्तारी, अब दूसरे की तलाश जारी
पुलिस अधीक्षक, नवगछिया के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना के 48 घंटे के भीतर एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब छापेमारी अभियान के क्रम में शनिवार को दूसरे आरोपी बिमल कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।पूछताछ के दौरान बिमल कुमार ने अपने दोस्त के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने पूर्व में लूटी गई मोटरसाइकिल और अन्य सामानों को बरामद कर लिया था।
पुलिस का सख्त रुख
पुलिस अधीक्षक नवगछिया प्रेरणा कुमार ने बताया कि शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।