नवगछिया:चोरी के तीन आरोपी हुए थे थाने से फरार, लापरवाही पर रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष निलंबित

न्यूज स्कैन ब्यूरो। नवगछिया

रंगरा थाना में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार को निलंबित कर दिया है। मामला तीन दिन पुराना है, जब रंगरा पुलिस ने चोरी के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर थाने लाया था। लेकिन थाने में रखे गए आरोपियों में से तीन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।इस घटना के बाद एक फरार आरोपी को पुलिस ने पुनः गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी दो अब भी फरार हैं। चौंकाने वाली बात यह रही कि थानाध्यक्ष ने इस गंभीर घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को नहीं दी। इसके उलट उन्होंने भवानीपुर गांव के एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।एसपी ने मामले की जांच डीएसपी मुख्यालय को सौंपी थी। जांच रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि थानाध्यक्ष द्वारा लापरवाही बरती गई और नियमानुसार उच्चाधिकारियों को सूचित नहीं किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि थाने में चार आरोपी लाए गए थे, जबकि थानाध्यक्ष द्वारा इससे संबंधित सही जानकारी छिपाई गई। एसपी प्रेरणा कुमार ने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।