न्यूज़ स्कैन ब्यूरो , मुंगेर
श्रावणी मेले के दौरान मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड में मानवता और सेवा का एक बेमिसाल दृश्य देखने को मिला। कच्ची कांवरिया पथ पर ड्यूटी में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक रंजन कुमार रंजन ने बीमार पड़े कांवरिया को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार बोकारो से आए कांवरिया मिथुन कुमार अचानक बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़े। गर्मी और थकावट से उनका शरीर जवाब दे गया था। मौके पर ड्यूटी पर मौजूद SI रंजन कुमार रंजन ने बिना देर किए उन्हें अपने कंधे पर उठाया और लगभग आधा किलोमीटर पैदल चलकर पास के स्वास्थ्य शिविर तक पहुंचाया।
चिकित्सकों ने समय पर उपचार शुरू किया, जिससे मिथुन कुमार की हालत में सुधार हुआ। होश में आने के बाद कांवरिया ने भावुक होकर कहा —“अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो मेरी जान जा सकती थी।”
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर SI रंजन की जमकर तारीफ हो रही है। लोग कह रहे हैं — “ऐसे अफसर ही असली सेवा के प्रतीक हैं।”
श्रावणी मेले में इस बार प्रशासन सिर्फ कानून-व्यवस्था नहीं संभाल रहा, बल्कि सेवा और संवेदनशीलता का उदाहरण भी पेश कर रहा है। मनिया मोड़ और अन्य कांवरिया पथों पर तैनात अधिकारी हर मोर्चे पर मुस्तैद दिख रहे हैं।