न्यूज़ स्कैन, मुंगेर
जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। राज्य स्तरीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी के दो ट्रैक्टर को बरामद किया गया है, वहीं इस गिरोह से जुड़े तीन चोरों को गिरफ्तार भी किया गया है। मामले का खुलासा एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।
कैसे हुआ खुलासा?
24 जुलाई को बरियारपुर थाना क्षेत्र के आशाटोला निवासी मुंगेरी कुमार ने एक ट्रैक्टर चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं, 8 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र से भी ट्रैक्टर चोरी की घटना सामने आई थी। पुलिस ने दोनों घटनाओं को लेकर बरियारपुर थाना कांड संख्या 111/25 और मुफस्सिल थाना कांड संख्या 238/25 दर्ज कर जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक चोरी की गई ट्रैक्टर वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित दिग्घी खुर्द गांव में खड़ी है।
गैरेज बना था ट्रैक्टर चोरी का अड्डा
बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर छापेमारी कर ट्रैक्टर को बरामद किया। पूछताछ में सामने आया कि ट्रैक्टर को राजकुमार सिंह (निवासी मुरव्वतपुर, देसरी थाना, वैशाली) ने वहाँ लाकर खड़ा किया था। वह अपने गैरेज में ट्रैक्टर की रिपेयरिंग के नाम पर चोरी के वाहनों को छिपाता था।
पुलिस ने राजकुमार सिंह को मौके से गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में ट्रैक्टर चोरी की बात स्वीकार की। उसके गैरेज से ही पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले सुरेश राय और मुकेश कुमार यादव को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरोह का नेटवर्क और तरीका
गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एक संगठित गिरोह के माध्यम से राज्य के अलग-अलग जिलों में वाहन चोरी करते थे। ट्रैक्टर को चोरी के बाद चेचिस और पिंजरे नंबर की टेंपरिंग कर आगे सप्लाई कर दिया जाता था। यदि ऐसा संभव न हो, तो ट्रैक्टर को पार्ट्स में काटकर बेच देते थे।
एसपी बोले — गैंग के अन्य सदस्य भी होंगे गिरफ़्तार
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इस मामले में तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है और दो ट्रैक्टर बरामद किए गए हैं। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है।
गिरफ्तार अपराधी
- राजकुमार सिंह – देसरी, वैशाली
- सुरेश राय – परसौनी खेम, चकिया थाना, पूर्वी चंपारण
- मुकेश कुमार यादव – सीतापुर, पूर्वी चंपारण
सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर
“राज्य स्तरीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर लिया गया है, इसमें शामिल अन्य सदस्यों की भी पहचान हो चुकी है और जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।”