14 साल की शादी, 3 बच्चे… फिर पत्नी चली गई प्रेमी के साथ, पति ने दी इजाजत

न्यूज स्कैन ब्यूरो, मुंगेर
मुंगेर जिले के कासिमबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा घाट में एक असामान्य पारिवारिक निर्णय ने पूरे मोहल्ले को चकित कर दिया है। यहां रहने वाले रोहित कुमार ने आपसी सहमति के बाद अपनी पत्नी गीता देवी को उसके प्रेमी के साथ रहने की अनुमति दे दी। शादी के 11 साल बाद यह फैसला लिया गया।

जानकारी के मुताबिक, गीता देवी की शादी लगभग 14 वर्ष पूर्व रोहित कुमार से हुई थी और उनके तीन बच्चे भी हैं। करीब चार साल पहले गीता देवी की नज़दीकी मोहल्ले के ही युवक राहुल कुमार से बढ़ गई। दोनों के बीच प्रेम संबंध की जानकारी पति को लगने के बाद उसने पत्नी को समझाने का कई बार प्रयास किया। बावजूद इसके, गीता देवी अपने प्रेमी के साथ ही जीवन बिताने की जिद पर अड़ी रही।

कुछ समय पूर्व गीता देवी अपने पति का घर छोड़कर चली गई। इसके बाद राहुल के परिजन महिला को वापस लाने के लिए दबाव बनाने लगे। अंततः स्थानीय स्तर पर सामाजिक बैठक के बाद पति रोहित कुमार ने पत्नी की इच्छा के आगे झुकते हुए उसे प्रेमी राहुल के साथ जाने की स्वीकृति दे दी।

पति रोहित का कहना है कि उन्होंने परिवार और बच्चों को देखते हुए कई बार पत्नी को समझाया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो अंततः उसे स्वतंत्र कर दिया।

वहीं गीता देवी और राहुल कुमार का कहना है कि वे एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और अब समाज के सामने खुलकर साथ रहना चाहते हैं। उनका यह भी आरोप है कि पति द्वारा उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी।

यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और सामाजिक मान्यताओं व वैवाहिक रिश्तों को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर रही है।