जेडीयू बैनर लगी गाड़ी से 17 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

न्यूज स्कैन ब्यूरो, मुंगेर
बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद अवैध शराब की तस्करी लगातार जारी है। इसी कड़ी में मुंगेर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के बैनर लगी एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 17 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कोतवाली थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लाल दरवाज़ा के पास शराब की एक बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेडीयू के बैनर वाली स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान झोले में छुपाकर रखी गई हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब की 24 से अधिक बोतलें बरामद की गईं।

गाड़ी में बैठे दोनों युवकों ने अपनी पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के फूलमलिक गांव निवासी नीतीश कुमार और सोनू कुमार के रूप में बताई।

पूछताछ में नीतीश कुमार ने बताया कि वह भाड़े पर गाड़ी चलाता है और गाड़ी रौशन नामक व्यक्ति की है। उसके अनुसार, वह जब बेगूसराय के जीरो माइल के पास चाय पी रहा था, तब सोनू आया और मुंगेर चलने के लिए गाड़ी को 500 रुपये में किराए पर लिया। नीतीश ने दावा किया कि उसे झोले में शराब होने की जानकारी नहीं थी।

वहीं, सोनू कुमार ने पुलिस को बताया कि शराब की खेप उसे मुंगेर के पोलो मैदान के पास किसी को पहुंचानी थी। उसने कबूल किया कि शराब उसी की है और नीतीश को इसकी जानकारी नहीं थी।

कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई नियमित गश्ती के दौरान की गई। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सोनू कुमार एक शराब तस्कर है, जो मुंगेर में कई जगहों पर अवैध शराब पहुंचाने का काम करता है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।