न्यूज स्कैन ब्यूरो, मुंगेर
शुक्रवार सुबह से हो रही रुक-रुक कर बारिश के बीच खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग पर कच्ची मोड़ स्थित डंगरी नदी पर बना डायवर्जन शनिवार 5am के अहले सुबह बह गया। महकोला बासा के पास गुहिया नदी पर बना डायवर्सन के ऊपर से पानी बह रहा। इसके कारण हवेली खड़गपुर- तारापुर के बीच यातायात पूरी तरह बंद हो गया। लोगों को 15 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर ग्रामीण सड़कों से आना-जाना पड़ रहा है।
पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा तारापुर खड़गपुर मुख्य पथ के को बनाया जा रहा है, इस मुख्य सड़क पर कई जगहों पर पुलों का बनाया जा रहा है । यातायात बाधित न हो, इसके लिए कई जगह अस्थायी डायवर्जन बनाए गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि कार्यकारी एजेंसी ने कमजोर डायवर्जन बनाए थे। तेज बहाव में वे टिक नहीं पाए। वही 26 जून को भी इसी जगह डायवर्जन बह गया था। उसे बनाने में 24 घंटे से ज्यादा समय लगा था। श्रावणी मेले के दौरान कांवरिए इसी मार्ग से होकर तारापुर होते हुए सुल्तानगंज जाते थे। अब यह रास्ता बंद हो गया है।
डायवर्जन टूटने से किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है। सीतूहार के किसान प्रमोद सिंह,फ़क़ीर मंडल अनिल मंडल, समेत अन्य ने बताया कि खेतों में धान रोपाई का कार्य चल रहा हम लोगों के घर से खेत की दूरी 1 किलोमीटर पड़ती है लेकिन डायवर्जन टूटने से 9 से 10 किलोमीटर के अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है । मजदूरों को लाना ले जाना उन्हें खाना पहुंचने जाना के लिए अब हम लोगों को ई रिक्शा करना पड़ रहा है, जिससे खर्च अधिक हो रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि एजेंसी मजबूत डायवर्जन नहीं बना पा रही है। हल्के पानी के दबाव में भी डायवर्जन बह जाता है। इससे बार-बार परेशानी उठानी पड़ रही है।