मुंगेर के धरहरा में पुरानी रंजिश में किसान की पीट-पीटकर हत्या, शव जलाने की भी कोशिश

न्यूज स्कैन ब्यूरो। मुंगेर

मृतक किसान योगेंद्र यादव की फाइल फोटो

मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह स्थित आनंद मार्गी आश्रम के पास सोमवार की देर रात पुरानी रंजिश में एक किसान की पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नया टोला माताडीह निवासी योगेन्द्र यादव उर्फ चूलो यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई है।मृतक के भाई सुरेश यादव ने बताया कि योगेन्द्र यादव सोमवार सुबह करीब दस बजे खेत में मेढ़ बांधने के लिए निकले थे। लेकिन शाम तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

इसी दौरान किसान का शव मिलने की सूचना मिली।परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक के भतीजे ने कुछ लोगों को हरवे-हथियार से लैस होकर घटना स्थल की ओर जाते देखा था। आशंका जताई जा रही है कि पूर्व विवाद को लेकर गांव के संतोष यादव, मुन्ना यादव, बिट्टू कुमार, अर्चना देवी, छोटू यादव सहित अन्य ने मिलकर किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोप है कि पहचान छिपाने के लिए आरोपितों ने शव को जलाने का भी प्रयास किया।घटनास्थल से पुलिस ने मृतक का मोबाइल, कुदाल, लाठी और माचिस बरामद किया है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।आवेदन मिलने पर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।