62 साल के बुज़ुर्ग की जमीन पर दबंगों का कब्जा

नवगछिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा निवासी मनोज कुमार साह उम्र 62 की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जिसके बाद पीड़ित मनोज ने गोपालपुर थाना में 10 तारीख को आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है। अपने आवेदन में मनोज ने कहा है कि उसकी जमीन बालू टोला में है। जहां जीतन मंडल, टैना मंडल, मांगन मंडल, फुंदो मंडल सहित 4 हथियार बंद अपराधी ट्रैक्टर के साथ आए और रात में उन्हीं 2 बीघा खेत जबरन जोत दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। फिर इतने कहा कि इस मामले में गोपालपुर थाना में जिलाधिकारी के पास जनता दरबार में भी फैसला हो चुका है। इसके बाद भी अब तक थाना द्वारा उसकी जमीन से दबंग को नहीं हटाया जा सका है।