न्यूज स्कैन ब्यूरो। लखीसराय
डीएम मिथिलेश मिश्रा ने शुक्रवार को लखीसराय सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। उनके साथ अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राकेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती और रोगी कल्याण समिति के सदस्य मौजूद रहे। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का आकलन करना और सिविल सर्जन की सेवानिवृत्ति के बाद प्रबंधन व्यवस्था को समझना था। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल के विभिन्न विभागों, वार्डों, ओपीडी और प्रसव केंद्र समेत अन्य यूनिटों का भ्रमण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मरीजों को मिल रहा है या नहीं, इसका भी जायजा लिया। निरीक्षण के पश्चात डीएम ने रोगी कल्याण समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में अस्पताल में दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता, दवा की उपलब्धता, स्वच्छता व्यवस्था, मरीजों की शिकायतें और समाधान पर चर्चा की गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पताल प्रबंधन को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाया जाए ताकि जनता को सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मरीजों की सुविधा के लिए आवश्यक सुधारात्मक कदम शीघ्र उठाए जाएंगे। डीएम ने भरोसा दिलाया कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा।