न्यूज स्कैन ब्यूरो,किशनगंज
किशनगंज में सावन माह की तीसरी सोमवारी पर किशनगंज के भूतनाथ गौशाला मंदिर में शिव भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह तड़के से ही मंदिर परिसर में ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। हजारों कांवरियों ने बलवा स्थित डोंक नदी से जल भरकर लगभग 15 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर भूतनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। श्रावणी मेले के इस पावन अवसर पर मंदिर को फूल-मालाओं से आकर्षक रूप से सजाया गया था, जिसने भक्तों के उत्साह को और बढ़ा दिया।
सुबह चार बजे मंदिर का गर्भगृह खुलते ही कांवरियों की लंबी कतार लग गई। भक्तों ने गंगा जल, दूध, शहद और बेलपत्र अर्पित कर भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। कांवरिया सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे।
बलवा के डोंक नदी घाट पर भी कांवरियों की भारी भीड़ देखी गई, जहां श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद जलपात्र में जल भरकर ‘बोल बम’ के नारे लगाते हुए मंदिर की ओर रवाना हुए। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। एसडीएम अनिकेत कुमार और एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने व्यवस्था का जायजा लिया, ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो। कांवरिया पथ पर जगह-जगह शिविर लगाए गए, जहां भक्तों को फल, शरबत और पानी उपलब्ध कराया गया।
स्थानीय निवासियों ने भी कांवरियों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। कई सामाजिक संगठनों ने भोजन और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कीं। एक कांवरिया, रामदेव यादव ने कहा, “यह यात्रा हमारी आस्था का प्रतीक है। बाबा भूतनाथ के दर्शन और जलाभिषेक से मन को शांति मिलती है।” सावन की तीसरी सोमवारी पर भूतनाथ गौशाला मंदिर में भक्तों की भीड़ और भक्ति का यह नजारा किशनगंज में आस्था की अनूठी मिसाल बन गया।