.
न्यूज स्कैन ब्यूरो,किशनगंज
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को सीमांचल के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड स्थित सुंदरबाड़ी किसान कॉलेज में आयोजित जनसभा में केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान जेडीयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने राजद की सदस्यता ग्रहण की, जिससे सीमांचल की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है।
तेजस्वी का सीधा निशाना NDA पर
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बीते 20 वर्षों से एनडीए की सरकार है, लेकिन अब यह ‘खटारा’ हो चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि उन्हें “बीजेपी वालों ने हाइजैक कर लिया है और अब बिहार उनसे नहीं संभल रहा।”
मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप
तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दलितों और मुसलमानों के वोटर नेम हटाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा, “हम ऐसा नहीं होने देंगे। सीमांचल की जनता को किसी भी साजिश का शिकार नहीं बनने दिया जाएगा।”
‘वक्फ कानून फाड़कर फेंक देंगे’, NRC पर साफ इनकार
तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन कानून को लेकर आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा,“राजद की सरकार बनते ही इस कानून को फाड़कर कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। और याद रखिए, बिहार में NRC कभी लागू नहीं होगा।”
उन्होंने भाजपा को “बड़का झूठा पार्टी” बताते हुए कहा कि देश में सिर्फ ‘जुमलों की बारिश’ हो रही है, असल मुद्दों पर कोई काम नहीं।
सीमांचल में मक्का किसानों को राहत का वादा
सभा में तेजस्वी ने सीमांचल के मक्का किसानों को राहत देने का वादा करते हुए कहा कि हर पंचायत में मक्का भंडारण की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, उन्होंने दोहराया कि राजद सरकार बनने पर 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हमारी घोषणा की नकल करते हुए मौजूदा सरकार ने केवल 125 यूनिट मुफ्त बिजली की बात कही।
मुजाहिद आलम का RJD में प्रवेश
सभा के दौरान एक बड़ा सियासी घटनाक्रम भी सामने आया जब कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने औपचारिक रूप से राजद का दामन थाम लिया। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून के विरोध और समर्थकों की भावना को देखते हुए उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा दिया और अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सीमांचल के हक के लिए संघर्ष करेंगे।
लालू यादव की विरासत की याद
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा:“लालू प्रसाद यादव ने ही संविधान की रक्षा करते हुए आडवाणी को गिरफ्तार किया था। अब समय आ गया है कि जनता फिर से उसी विरासत को मजबूत करे।सभा में राजद विधायक मो. इजहार अस्फी, मो. अंजार नईमी, सउद असरार, और दानिश इकबाल सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।