न्यूज स्कैन ब्यूरो। किशनगंज
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना अंतर्गत झाला पंचायत के चरघरिया से गम्हरिया जाने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क के निकट बांस के बीट में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बुधवार की सुबह खेतों में धान रोपनी के लिए जा रहे किसानों की नजर झाड़ियों में पड़ी लाश पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। मृतका की पहचान झाला पंचायत वार्ड संख्या 4 निवासी सायरा बेगम (उम्र लगभग 45 वर्ष) के रूप में हुई है। उनकी बेटी नुरसेदा बेगम ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 6 बजे उनकी मां पास के चौक पर दवा लाने गई थीं। जब देर तक वे घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ बता रहा था। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला। सायरा बेगम के पति जीविकोपार्जन के लिए बाहर प्रदेश में काम करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन एवं रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचे, जहां का माहौल गमगीन और हृदय विदारक हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना स्थल से धारदार चाकू और कीपैड वाला मोबाइल बरामद
प्रत्यक्षदर्शियों एवं स्थानीय लोगों के अनुसार इस घटना को भूमि विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमे हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। घटनास्थल से एक धारदार चाकू एवं एक कीपैड मोबाइल बरामद किया गया है, जो मामले को संदेहास्पद बना रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष मो० इजहार आलम एवं सहायक थानाध्यक्ष रितेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच जारी है। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है। स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

बरामद मोबाइल खोल सकता है हत्या का राज
घटना स्थल पर हो रही चर्चा पर भरोसा करें तो मोबाइल से हत्याकांड की गुत्थी सुलझ सकती है। पुलिस अभी इस बिंदु पर जांच कर रही है कि बरामद मोबाइल मृतका का है या हत्या में शामिल अपराधियों का है। इसके बाद हत्याकांड का राज खुल सकता है।