न्यूज स्कैन ब्यूरो।किशनगंज
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत आजमनगर, वार्ड नंबर 16, पंचायत भोग डाबर निवासी नजरूल हक (63) ने अपने 25 वर्षीय पुत्र तौफीक आलम की गुमशुदगी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। नजरूल हक ने ठाकुरगंज थाने में आवेदन देकर दावा किया है कि उनके पुत्र का अपहरण कर हत्या की गई हो सकती है, जिसमें उनके ससुराल वालों का हाथ हो सकता है।
तीन साल पहले हुई थी शादी, अवैध संबंध बना विवाद का कारण
नजरूल हक के अनुसार, उनके पुत्र तौफीक आलम की शादी तीन साल पहले ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मदारी डंगा निवासी मनवरा खातुन (20) के साथ इस्लामिक रीति-रिवाज से हुई थी। दंपति की दो वर्षीय बेटी आशीफा भी है। शादी के कुछ महीनों बाद से ही मनवरा का अपने फुफेरे भाई और बहनोई के साथ अवैध संबंध होने का आरोप है। तौफीक द्वारा इसका विरोध करने पर उसे बार-बार जान से मारने और अपहरण की धमकियां दी जाती थीं।
चार महीने पहले भागी थी पत्नी, फिर हुआ समझौता
नजरूल ने बताया कि चार महीने पहले मनवरा अपने कथित प्रेमी रियाजुद्दीन (35, साबुडांगी, थाना सुखानी) के साथ घर से भाग गई थी, लेकिन दो दिन बाद लौट आई। तौफीक के विरोध पर उसे फिर धमकी दी गई। इसके बाद 25 जून 2025 को मनवरा अपने बहनोई तारीकुल (26, आजमनगर) के साथ भागने की कोशिश कर रही थी, तभी तौफीक ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान तारीकुल ने तौफीक पर हमला कर उसे घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
थाने में हुआ था समझौता, फिर ससुराल ले गए तौफीक को
1 जुलाई 2025 को ठाकुरगंज थाना परिसर में पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ। इसके बाद तौफीक के ससुराल वालों ने उसे दावत के बहाने अपने घर (मदारी डंगा) बुलाया। उसी रात करीब 10 बजे तौफीक ने अपने पिता को फोन कर ससुराल में होने की जानकारी दी और जल्दी आने को कहा। नजरूल ने जब तौफीक के ससुर रफीक आलम (59) से संपर्क किया, तो उन्होंने आश्वासन दिया कि सुबह तौफीक और मनवरा को घर भेज देंगे। लेकिन अगले दिन से तौफीक का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
ससुराल में मौजूद है बाइक, पुत्र लापता
नजरूल ने बताया कि तौफीक की बाइक (BR37AH 9294) ससुराल में ही है, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं है। ससुराल वालों का कहना है कि उन्होंने तौफीक को घर भेज दिया, लेकिन वह 1 जुलाई 2025 से लापता है। नजरूल को शक है कि उनके पुत्र के साथ कोई अनहोनी हुई है।
ससुराल वालों पर फिरौती और तलाक की मांग का आरोप
नजरूल ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले लंबे समय से दो बीघा जमीन और पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इसके अलावा, वे तौफीक से तलाक की मांग करते हुए उसे झूठे केस में फंसाने, अपहरण और हत्या की धमकी देते रहे। शिकायत में निम्नलिखित लोगों पर आरोप लगाए गए हैं कि रफीक आलम (59, तौफीक का ससुर), अब्दुल रशीद (55, मदारी डंगा) ,मनवरा खातुन (20, तौफीक की पत्नी) , इकरामुल हक (50, मदारी डंगा) तारीकुल (26, आजमनगर) रियाजुद्दीन (35, साबुडांगी)
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
नजरूल ने ठाकुरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन छह दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कर तौफीक की तलाश करने की गुहार लगाई है।
पुलिस ने कहा चल रही है जांच
ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद आलम ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, और दोनों और से FIR दर्ज किया गया है पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है
मां और पिता ने की इंसाफ की मांग
तौफीक की गुमशुदगी से परिवार में मातम का माहौल है। नजरूल हक ने प्रशासन से जल्द से जल्द उनके बेटे को खोजने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।