न्यूज स्कैन ब्यूरो।किशनगंज
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के चरघरिया-गमहरिया सड़क के पास बांस झाड़ में महिला शायरा बेगम की हत्या के मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे में उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी दिलकश राही को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा आरोपी मोहम्मद वसीम फरार है, जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है। गुरुवार को प्रेस वार्ता में एसपी सागर कुमार ने बताया कि 30 जुलाई 2025 को शायरा बेगम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। मृतका की पुत्री आसना बेगम के बयान पर टेढ़ागाछ थाना कांड संख्या 145/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई।
अवैध संबंध और लूट की नीयत से हत्या
पुलिस जांच में पता चला कि हत्या का कारण अवैध संबंध और लूट की नीयत थी। गिरफ्तार आरोपी दिलकश राही और फरार मोहम्मद वसीम का शायरा बेगम से अवैध संबंध था। वसीम ने शायरा के कान की बाली छीनने की योजना बनाई और उसे धोखे से सुनसान जगह पर बुलाया। वहां चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई।
मोबाइल रिकॉर्डिंग से खुला राज
पुलिस ने दिलकश के मोबाइल से घटना के समय की कॉल रिकॉर्डिंग बरामद की, जिसमें शायरा की चीखने की आवाज कैद थी। यह रिकॉर्डिंग मामले के उद्भेदन में अहम साक्ष्य साबित हुई। पुलिस ने घटनास्थल से चाकू, खून से सना कपड़ा, मोटरसाइकिल, मोबाइल और चप्पल भी बरामद किए।गिरफ्तार आरोपी दिलकश राही कोचाधामन का निवासी है और गुजरात में शिक्षक का काम करता था। उसने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि फरार वसीम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। इस ऑपरेशन में एसडीपीओ गौतम कुमार, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष इजहार आलम, इंस्पेक्टर जन्मेजय कुमार शर्मा, अवर निरीक्षक रितेश कुमार, तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार, रवि रंजन, कन्हैया कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने कहा कि पर्याप्त साक्ष्य जुटाए गए हैं और जल्द ही आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। अनुसंधान अभी जारी है।