- पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता, रात्रि डकैती और पुलिस पर हमले का था मुख्य आरोपी
न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज
जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल ₹50,000 का इनामी मो. नसीम को पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला
एसडीपीओ गौतम कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि मो. नसीम 1 फरवरी 2024 को कोचाधामन थाना अंतर्गत ग्राम बुढ़ीमारी में हुई रात्रि डकैती की घटना का मुख्य आरोपी था। उस रात अपराधियों ने न सिर्फ डकैती की बल्कि घटना की सूचना पर पहुंचे गश्ती पुलिस दल पर गोलीबारी और बम से हमला कर दिया था। इस हमले में एक पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पुलिस ने इस कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले ही 10 अभियुक्तों को जेल भेज दिया था, जबकि दो वांछित अपराधी – सुशील मोची और आदिल उर्फ बाबर – मुठभेड़ में मारे गए थे।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मो. नसीम कोचाधामन इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने भवानीगंज रोड पर घेराबंदी की।
जैसे ही मो. नसीम ने पुलिस को देखा, वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस दल ने मस्तलिया गांव के ग्रामीण मार्ग से पीछा कर उसे धर दबोचा।
किस-किस मामले में था वांछित?
एसडीपीओ श्री गौतम कुमार के अनुसार, मो. नसीम:आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम, डकैती, लूटऔर पुलिस पर हमले के कई मामलों में नामजद वांछित था।
एसडीपीओ ने कहा कि मो. नसीम जैसे शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी कानून-व्यवस्था के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाया जाएगा ताकि उसे जल्द से जल्द सजा मिल सके।