न्यूज स्कैन ब्यूरो,किशनगंज
किशनगंज शहर के खगड़ा रेड लाइट एरिया में बुधवार शाम पुलिस ने बड़ी छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने पांच युवतियों और दो युवकों को हिरासत में लिया, साथ ही दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (एसपी) सागर कुमार के निर्देश पर की गई। ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में साइबर डीएसपी रविशंकर, इंस्पेक्टर जन्मजेय शर्मा, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी और अवर निरीक्षक मीनू कुमारी शामिल थीं।
छापेमारी में तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार और रवि के साथ-साथ राहत संस्था के दानिश, विपिन बिहारी और बचपन बचाओ आंदोलन के मुकुल कुमार भी मौजूद थे। पुलिस को राहत संस्था और बचपन बचाओ आंदोलन से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना थी कि खगड़ा क्षेत्र में देह व्यापार के लिए बाहर से लड़कियों को लाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया।
पुलिस की टीम में महिला पुलिस कर्मियों के साथ सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी शामिल थे। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने कई घरों में छापेमारी की और भाग रहे लोगों को खदेड़कर पकड़ा। हालांकि, कुछ लोग पुलिस को देखकर फरार होने में कामयाब रहे। करीब तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने देह व्यापार के संदिग्ध रैकेट का भंडाफोड़ किया।
घटना के बाद आसपास के इलाकों में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि खगड़ा क्षेत्र में देह व्यापार का एक बड़ा रैकेट संचालित हो रहा है। इस आधार पर यह कार्रवाई की गई। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है, और पुलिस रैकेट के अन्य संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। रेस्क्यू की गई नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।