मदरसे में मर्डर प्लान! पढ़ाई से तंग दो छात्रों ने रची हत्या की खौफनाक साजिश

  • किशनगंज: मदरसे में 12 साल के छात्र की निर्मम हत्या का मामला दो दिन में सुलझा, दो नाबालिग गिरफ्तार

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, किशनगंज

किशनगंज ज़िले के मोतिहारा स्थित एक मदरसे में 12 वर्षीय छात्र जहीरुद्दीन की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा पुलिस ने महज 48 घंटों में कर दिया। इस हत्या में उसी मदरसे के दो नाबालिग छात्रों के शामिल होने की पुष्टि हुई है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

2 अगस्त की रात हुई थी जघन्य हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, 2 अगस्त की देर रात करीब 12 बजे जब जहीरुद्दीन शौचालय के लिए मदरसे से बाहर निकला, तभी पहले से घात लगाए दो छात्रों ने उस पर हमला कर दिया। चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दी गई और शव को मदरसे के पीछे स्थित कब्रिस्तान में फेंक दिया गया। अगले दिन शव बरामद होने पर इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक ने बनाई विशेष टीम

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने एसडीपीओ-1 की अगुवाई में एक विशेष जांच टीम गठित की। टीम ने तकनीकी (CCTV, कॉल डिटेल) और जैविक साक्ष्यों (ब्लड स्टेन, हथियार आदि) के आधार पर गहन जांच शुरू की।

हत्या की वजह चौंकाने वाली

पुलिस की पूछताछ में दोनों नाबालिग आरोपियों ने रोंगटे खड़े कर देने वाली वजह बताई। दोनों का कहना था कि वे मदरसे की पढ़ाई से तंग आ चुके थे और मदरसा बंद करवाने के इरादे से इस हत्या को अंजाम दिया, ताकि डर और अशांति का माहौल बने और उन्हें घर लौटने का बहाना मिल जाए। इससे पहले भी दोनों एक छात्र पर हमला करने की कोशिश कर चुके थे, जो असफल रही थी।

हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून लगे कपड़े बरामद

पुलिस ने दोनों नाबालिगों से हत्या में इस्तेमाल चाकू और उनके खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दोनों को जल्द ही किशोर न्याय परिषद (Juvenile Justice Board) में पेश किया जाएगा।