ब्रेकिंग : पसराहा में टोटो एवं बाइक की टक्कर में दो दोस्त घायल, इलाज के दौरान एक की हुई मौत, दूसरा गंभीर

न्यूज स्कैन ब्यूरो (परबत्ता), खगड़िया

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड स्थित पसराहा में एक बाइक सवार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है। युवक की पहचान खगड़िया जिले के तेलियाबथान गांव निवासी जोगी मंडल के 18 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रुप में हुई है। जबकि उसका दोस्त मनीष कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया है। जिसका इलाज जारी है। घटना पसहारा एनएच-31 के पास सतीशनगर चौक पर हुई है। बताया जा रहा है कि एक टोटो से युवक की बाइक की जोड़दार टक्कर हुई थी। जिसके बाद घायल राजा को भागलपुर के मायागांज अस्पताल रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की माने तो मृतक युवक अपने दोस्त के साथ मोबाइल खरीदने नारायणपुर जा रहा था। रास्ते में उसकी बाइक औऱ टोटो की टक्कर हो गई। वहीं इस घटना में घायल टोटो चालक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचा रेफरल अस्पताल

गौरतलब है कि घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से घायल दोनो दोस्त को गोगरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां राजा की हालत देख उसे भागलपुर रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।