– अधिकारी मामले दबाने की जुगत में, अधिकारी ने कहा तोड़कर फिर से होगा निर्माण
खगड़िया / मड़ैया, परबत्ता
इसी वर्ष अप्रैल माह में परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने लघु सिंचाई विभाग के द्वारा पोखर का जीर्णोद्धार, दो पुलिया निर्माण, जल निकासी के लिए नाला का निर्माण का शिलान्यास किया था। उनके द्वारा किये गए शिलान्यास के बाद काम शुरु हुआ। लेकिन करीब 70 लाख रुपये से किये जा रहे इस कार्य में भ्रष्टाचार का दीमक लग गया है। दरअसल, लघू सिंचाई विभाग के द्वारा राज्य योजना के अंतर्गत परबत्ता के कोलवारा में पोखर जीर्णोद्धार, दो पुलिया का निर्माण एवं नाला निर्माण की योजना शुरु की गई है। जिसका शिलान्यास परबत्ता विधायक ने किया था। लेकिन निर्माण के चार माह के अंदर ही इसमें भ्रष्टाचार की बू आने लगी है। जिसके कारण पुलिया निर्माण की घेराबंदी, घटिया निर्माण के कारण ढ़ह गई जबकि नाला निर्माण में क्रैक आ चुका है। अब आलम ये है कि अधिकारी पूरे मामले को दबाने की जुगत में लगे हैं।
संवेदक पर घटिया समाग्री लगाने का आरोप
संवेदक की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बरसात में निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि संवेदक निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग कर रहे हैं। जिसके कारण घेराबंदी ध्वस्त हुआ है। बता दें कि कोलवरा में पोखर जिर्णोद्धार एवं दो पुलिया निर्माण तथा नाला निर्माण का कार्य बरसात के मौसम में किया जा रहा है। कॉन्ट्रैक्ट संवेदक दीपक कुमार हैं।
बोर्ड पर जरुरी जानकारी तक नहीं
बताते चलें कि निर्माण स्थल पर लगाये गए शिलान्यास पट्टिका में योजना की राशि तथा निर्माण कार्य के आरंभ और पूर्ण करने का उल्लेख तक नहीं है। पुलिया के निर्माण से परबत्ता प्रखंड के हजारों आवादी लाभान्वित होंगे। जिसमें कोलवारा, भोरकाठ, तेलियाबथान और बैसा गांव एक दूसरे से जुड़ जाएगा। जिनसे उनको आने-जाने सहुलियत होगी। उल्लेखनीय है कि परबत्ता विधायक डॉ. संजीव से भी इस मामले में जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
नाला निर्माण भी हुआ क्रैक
गौरतलब है कि कोलवारा हाईस्कूल के मैदान के पास नाला का भी निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य के आरंभ में ही यह जगह-जगह टूट गया है। उक्त कार्य स्थल पर संवेदक लीपापोती करने में लगे हैं। नाला में दिख रहे क्रैक को ढ़कने का काम किया जा रा है। इस बावत लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता रौशन गोयल ने बताया कि जानकारी मिली है कि अत्यधिक बारिश से पुलिया का दीवार गिर गया है। संवेदक को कहा गया है तोड़कर फिर से निर्माण करायें।