खगड़िया में डूबने से चार की मौत: गोगरी में दो सगी बहनें, अलौली में दो सगे भाइयों की मौत से मचा कोहराम


न्यूज स्कैन ब्यूरो (गोगरी, अलौली) खगड़िया

जिले में सोमवार का दिन बेहद दर्दनाक साबित हुआ। दो अलग-अलग घटनाओं में कुल चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई है। पहली घटना गोगरी प्रखंड के बिंद टोली घाट की है, जहां नाव पलटने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना अलौली प्रखंड के संझौती गांव की है, जहां खेलते समय दो सगे भाई पानी में डूब गए।


गोगरी: नाव हादसे में दो सगी बहनों की मौत

गोगरी के बिंद टोली घाट पर सोमवार को एक नाव हादसे का शिकार हो गई। नाव पर कुल आठ लोग सवार थे, जो दियारा से घास लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान नाविक का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई।

छह लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन सजन कुमारी और पिहू कुमारी, जो आपस में सगी बहनें थीं, नदी में डूब गईं। काफी खोजबीन के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चियों के शव नदी से निकाले गए। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।


अलौली: खेलते समय दो सगे भाइयों की डूबकर मौत

दूसरी घटना अलौली प्रखंड के संझौती गांव की है। सोमवार को गांव के पास एक गड्ढे में खेल रहे दो सगे भाई आदित्य कुमार (8 वर्ष) और आदर्श कुमार (12 वर्ष) पानी में गिर गए। दोनों बच्चे राकेश यादव के पुत्र थे। गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया है।


ग्रामीणों ने कहा- घाट पर सुरक्षा का इंतजाम करना चाहिए

ग्रामीण आयुष पटेल ने बताया कि गांव में अफरा-तफरी मच गई थी, बच्चियों को निकालना मुश्किल हो गया था। वहीं राजकिशोर तांती ने बताया कि ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है, प्रशासन को घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए।