बागमती नदी के जल स्तर में हो रही है वृद्धि, खगड़िया के चौथम में मुख्य सड़क भीषण कटाव की जद में

न्यूज स्कैन ब्यूरो (चौथम), खगड़िया

खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत खरैता गांव पास नवादा घाट से धमहरा घाट तक जाने वाली सड़क कटाव के निशाने पर आ गया है। बागमती नदी में लगातार हो रहे जल वृद्धि के कारण इस सड़क पर खतरा मंडराने लगा है। कटाव स्थल से सड़क की दूरी महज के दस फीट बचा है। आलम यह है कि कटाव का शिलशिला इस तरह जारी रहा तो सड़क जल्द हीं नदी में शमा जायेगी। बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह ने बाढ प्रमंडल टू के कार्यपालक अभियंता से कटाव रोकने के लिये फ्लड फाईटिंग कार्य कराये जाने का निर्देश दिया है।

ग्रामीणों में है दहशत

गौरतलब है कि जिस तरह से बागमती नदी में उफान हुआ है उससे खरैता गांव पास नवादा घाट से धमहरा घाट तक जाने वाली सड़क पर खतरा मंडरा रहा है। इस कारण स्थानीय ग्रामीणों में भी दहशत है। स्थानीय निवासी कौशल कुमार, विक्की कुमार, लड्डू सिंह, अर्जुन सिंह, कारेलाल सिंह, हीरा लाल सिंह जूली सिंह, राधा देवी, गोदावरी देवी, रीना देवी खुशबू देवी ने बताया कि खरैता गांव के वार्ड नंबर 13 के आधा दर्जन परिवारों के घर आ गया है। वहीं अब तक भीषण कटाव के चपेट किसानों के पांच से दस एकड़ जमीन शमा चुकी है।