खगड़िया डीएम पहुंचे बाढ़ ग्रस्त इलाके में, पीड़ितों के पास जाकर जाना उनकी समस्या, बच्चों को दिया चॉकलेट और दूध

न्यूज स्कैन ब्यूरो (गोगरी), खगड़िया

जिलाधिकारी नवीन कुमार ने मंगलवार को गोगरी प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। जहां उनके प्रभावित इलाकों में दी जा रही सरकारी सुविधाओं की देखा। इस दौरान वे अधिकारियों को कई अहम निर्देश भी देते देखे गए। वहीं उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के पास पहुंच उनकी समस्याओं को भी सुना। जहां उन्होंने बच्चों के बीच चॉकलेट एवं दूध का वितरण भी किया। जिलाधिकारी ने बोरना, रामपुर सहित नगर परिषद के कई सामुदायिक किचन भी पहुंचे। जहां पीड़ितो के लिए बनाए जा रहे भोजन को भी देखा एवं मौजूद अधिकारियों को गुणवत्ता का ध्यान रखने का निर्देश दिया।

सुंदरता प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश

जिलाधिकारी नवीन कुमार अपने गोगरी भ्रमण के दौरान गोगरी नगर परिषद के बाढ़ राहत शिविर मध्य विद्यालय उसरी भी गए। जहां उन्होंने राहत शिविर में रह रहे लोगों से उनका हाल जाना। बच्चों के बढ़े बाल को देखते हुए जिलाधिकारी ने अपने अधीनस्त अधिकारियों को बच्चों के बाल कटवाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कहा कि राहत शिविर में रह रहे बच्चो के बीच सुंदरता प्रतियोगिता आयजित कराया जाए। इसके लिए उन्होंने निर्देश भी दिया। वहीं उनके द्वारा कहा गया है कि सभी राहत शिविर में टीवी लगाया जाए। जिलाअधिकारी ने विभिन्न सामुदायिक किचन में अच्छे से खाना देने और अच्छे से एवं समय पर खाना खिलाने का निर्देश दिया। साथ ही सामुदायिक किचन के आसपास किसी गुटखा या सिगरेट आदि का दुकान लगाने पर पाबंदी लगाने को कहा। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुनंदा कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार, अंचलधिकारी दीपक कुमार, पशु चिकत्सक डॉ. बमबम, नूर आलम एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।