न्यूज स्कैन ब्यूरो, खगड़िया
खगड़िया शहर के स्टेशन रोड से बखरी बस स्टैंड तक प्रस्तावित सड़क निर्माण को लेकर जिला प्रशासन और नगर परिषद के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। गुरुवार को नगर सभापति अर्चना कुमारी और उपसभापति ने इस सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर दिया, जबकि जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसका खंडन कर दिया।
गौरतलब है कि बीते दिनों इस सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रगति यात्रा के दौरान खगड़िया में सीएम नीतीश कुमार ने दिया है, जिनके साथ उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी थे। सड़क की कुल लंबाई 1.50 कि.मी. है। जो पथ निर्माण विभाग की निगरानी में बनाई जानी है। अपने खंडन में जिला प्रशासन ने कोट किया है कि “ इस संबंध में आमजन को सूचित किया जाता है कि उक्त कार्य का शिलान्यास पथ निर्माण विभाग द्वारा विधिवत रूप से नहीं किया गया है। जो विभागीय प्रकिया का पालन करते हुए किया जाएगा। साथ में जिला प्रशासन ने जिले वासियों को भ्रामक सूचना पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने की प्रेस विज्ञप्ति जारी
गुरुवार को नगर सभापति अर्चना कुमारी ने खगड़िया के राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक बनने वाली निर्माणाधीन इस सड़क का भूमि पूजन किया था। जिनके साथ नगर उप-सभापति शबनम जबीन भी मौजूद रहीं। जिसका कई सोशल मीडिया प्लेटफ़र्म के जरिये लाइव प्रकाशन किया गया था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने अपना पक्ष रखते हुए इसे भ्रामक कहा है।

सभापति ने सोशल मीडिया पर किये थे दो पोस्ट
नगर सभापति अर्चना फेसबूक पर सड़क निर्माण के भूमि पूजन का दो पोस्ट डाला है। साथ ही उन्होंने जनता से सड़क निर्माण के समय गुणवत्ता पर ध्यान देने का अनुरोध किया है। नगर उप-सभापति प्रतिनिधि सह जदयू के वरिष्ठ नेता मो. शहाबुद्दीन ने कहा कि गुरुवार को भूमि पूजन हुआ है। जिसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जाता है। उक्त सड़क पथ निर्माण विभाग के द्वारा बनाया जाना है।

सभापति प्रतिनिधि ने प्रशासन पर एफआईआर करने की कही बात
इधर पूरे मामले में नगर सभापति अर्चना कुमारी के पति सह प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास नहीं बल्कि शामिल शुभारंभ (भूमि पूजन) किया गया। सभापति चुनी हुई प्रतिनिधि हैं। जिला प्रशासन ने इसे भ्रामक कहा है। जिसको लेकर वे एफआईआर कराएंगे। प्रशासन को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। वहीं पूरे मामले में नगर कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि उनके इसकी जानकारी नहीं है। उक्त सड़क पथ निर्माण विभाग के जरिय निर्माण की प्रक्रिया में है।
सीएम नीतीश का भी है संभावित दौरा
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का आगामी दिनों संभावित खगड़िया दौरा है। हालांकि इसको लेकर अभी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। बताया ये जा रहा है कि शहर की उक्त सड़क निर्माण का शिलान्यास उनके द्वारा किया जाएगा। इसी कारण नगर सभापति द्वारा भूमि पूजन के वायरल सूचना के बाद जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खंडन करते हुए सूचना को भ्रामक कहा है। बरहाल, सड़क निर्माण की श्रेय लेने को लेकर नगर सभापति और जिला प्रशासन आमने सामने है।