न्यूज स्कैन ब्यूरो, परबत्ता (खगड़िया)
खगड़िया ज़िले के नयागांव रिंग बांध और गोगरी-नारायणपुर तटबंध की मरम्मत और मजबूती का कार्य तेजी से चल रहा है। बीते वर्ष की बाढ़ के बाद इन दोनों तटबंधों को लेकर स्थानीय लोगों में जो चिंता थी, उसे दूर करने के लिए जल संसाधन विभाग और बाढ़ नियंत्रण विभाग ने युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया है।
किन हिस्सों में हो रहा काम?
गोगरी-नारायणपुर तटबंध के निम्नलिखित हिस्सों में मरम्मत की जा रही है:
27वां किलोमीटर (तेमथा करारी): 150 मीटर
39वां किलोमीटर (उदयपुर): 250 मीटर
44वां किलोमीटर (अकहा गांव के पास): 200 मीटर
तीन स्तर पर हो रहा है सुदृढ़ीकरण
- मिट्टी कार्य
- गेबियन (जियो बैग) वर्क
- स्लोप पीचिंग – दो लेयर जियो बैग सिस्टम
नयागांव रिंग बांध पर क्या स्थिति है?
कार्यपालक अभियंता राजीव भगत ने बताया कि “नयागांव रिंग बांध की स्वीकृति में देर ज़रूर हुई, लेकिन अब काम पूरी गुणवत्ता के साथ हो रहा है। लगभग 50% कार्य पूरा हो चुका है। गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी और लगातार बारिश से काम बाधित हुआ था, लेकिन अब कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।”
जनता को घबराने की जरूरत नहीं
बांध को लेकर फैल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए विभाग ने स्पष्ट कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है। “बांध की सुरक्षा को लेकर जनता घबराएं नहीं। हमारी टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। जो भी हिस्से प्रभावित होंगे, उन्हें समय पर ठीक कर लिया जाएगा।”