विशेष रोल पर्यवेक्षक ने सभी राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, दलों के प्रतिनिधियों ने दिए कई अहम सुझाव

न्यूज स्कैन ब्यूरो, खगड़िया

खगड़िया समाहरणालय सभागार में बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग के विशेष रोल पर्यवेक्षक भरत खेड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें जिले के सभी मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवीन कुमार भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान विशेष रोल पर्यवेक्षक द्वारा 1 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 की जानकारी दी गई। उन्होंने 1 अगस्त 2025 को निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद की गतिविधियों पर भी राजनीतिक दलों से चर्चा की।

राजनीतिक दलों ने जताई संतुष्टि

विशेष रोल पर्यवेक्षक भरत खेड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अब तक की गई कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने आगे भी इस कार्यक्रम को पूरा करने में टीम भावना से सहयोग करने की सहमति दी। वहीं विशेष पर्यवेक्षक ने राजनीतिक दलों से मिले सुझावों को आयोग तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। बैठक में अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया सदर और गोगरी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।