न्यूज स्कैन ब्यूरो। खगड़िया
खगड़िया व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता भोला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को जिला लोक अभियोजक का पदभार ग्रहण कर लिया है। जिनको पूर्व लोक अभियोजक गजेन्द्र महतों ने अपना कार्यभार सौंपा। इस मौके पर व्यवहार न्यायालय के कई वरीय अधिवक्ता मौजूद रहे। वहीं उनके पदभार ग्रहण करने के बाद जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता चंद्रदेव प्रसाद यादव, सचिव वरीय अधिवक्ता नागेश्वर प्रसाद ने उनको शुभकामनाएं दी है। जिला लोक अभियोजक के पदभार ग्रहण करने के बाद भोला प्रसाद सिंह ने बिहार सरकार सहित विधिज्ञ संघ खगड़िया के सभी अधिवक्ताओं को धन्यवाद कहा है।
नोटिफिकेशन के बाद पदभार हुआ ग्रहण
गौरतलब है कि खगड़िया जिला लोक अभियोजक को लेकर कुछ दिनों पहले बिहार सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके आलोक में शुक्रवार को भोला प्रसाद सिंह ने पदभार लिया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, अधिवक्ता इंदु भूषण जी, कुंदन सिंह, अमरजीत कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार झा, शशि भूषण प्रसाद सिन्हा, अजिताभ सिन्हा, नरेश दास, भाषानन्द प्रसाद, पप्पु जी, गुड्डूजी सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित देखे गए।