न्यूज स्कैन ब्यूरो, खगड़िया
खगड़िया के बचपन प्ले स्कूल में शनिवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चे कांवर यात्रा में शामिल हुए। जो बचपन प्ले स्कूल से शुरू होकर पास ही शिव मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भगवान शिव के जयकारे लगाए। जबकि सभी ने एक दूसरे को सावन महोत्सव की बधाई दी। बता दें कि इस महोत्सव में बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने खुद शिवलिंग बनाकर उसपर जलाभिषेक किया। साथ ही उसपर फूल-माला चढ़ाकर भगवान शिव की अराधना किया। स्कूल की डायरेक्टर पूष्पा कुमारी ने कहा कि सावन महोत्सव, सावन के महीने में मनाया जाने वाला एक उत्सव है, जो हरियाली और उत्साह का प्रतीक माना जाता है। इस उत्सव में, लोग प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेते हैं और पारंपरिक गतिविधियों में भाग लेते हैं। बता दें कि स्कूल ने कार्यक्रम में बच्चों को प्रकृति के महत्व और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी भी दी। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। जबकि बच्चों के अभिभावक और अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की। अभिभावकों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होना चाहिए ताकि बच्चों का मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास में ग्रोथ हो। इधर कार्यक्रम में मोजूद स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने कहा कि बच्चों द्वारा सावन महोत्सव का मनाया जाना, एक सुंदर परंपरा है। जो न केवल बच्चों को अपनी संस्कृति और विरासत से परिचित कराती है, बल्कि उन्हें प्रकृति के महत्व को भी सिखाती है।