ब्रेकिंग : खगड़िया में करंट लगने से पशुपालक की हुई मौत, बिजली संचालित मशीन से चारा काटने काटने के दौरान हुआ हादसा

न्यूज स्कैन ब्यूरो (परबत्ता), खगड़िया

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के कबेला गांव में बिजली के करंट लगने से एक पशुपालक की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान मुन्ना राय के रूप में हुई है, जो बहरखाल बहियार स्थित अपने वासा पर पशुओं के लिए चारा काटने का कार्य कर रहे थे। जानकारी के अनुसार मुन्ना राय बिजली से संचालित चारा मशीन से चारा काट रहे थे। उसी दौरान अचानक उनके शरीर का संपर्क बिजली के खुले तार से हो गया। जिससे उन्हें तेज करंट लगा और वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। हालांकि घटना के समय खेत में काम कर रहे आसपास के किसानों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर इस हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। वहीं घटना की सूचना पर पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों ने भी इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए बिजली विभाग से उचित कदम उठाने की मांग की है।