न्यूज स्कैन ब्यूरो (गोगरी) खगड़िया
खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड स्थित ट्रायसेम भवन में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने को लेकर एसडीओ सुनंदा कुमारी के नेतृत्व में अधिकारियों प्रधानाध्यापको व प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया एवं मुख्य समारोह भगवान हाई स्कूल के मैदान में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। भगवान हाई स्कूल मैदान में झंडोत्तोलन करने के बाद स्कूली बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट निकालने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में एसडीओ सुनंदा कुमारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के साथ समारोह आयोजन की तैयारी को ले धूमधाम से आयोजन करने को लेकर समीक्षा की तथा समारोह पूर्वक झंडोत्तोलन व अन्य कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सदस्यों को जिम्मेदारी भी दी।
13 अगस्त को स्कूली बच्चे करेंगे पूर्वाभ्यास
बैठक में अनुमंडल कार्यलय सहित विभिन्न कार्यालय सहित सामुहिक झंडोत्तोलन का समय का निर्धारित किया गया। भगवान हाई स्कूल के मैदान पर मुख्य समारोह के दौरान आयोजित होने वाली मार्च पास्ट मे भाग लेने वाले विद्यालयों की सूची का अवलोकन के साथ प्रतिभागी विद्यालय के बच्चों को 13 अगस्त को पुर्वाभ्यास कार्यक्रम में शामिल कराने का निर्देश दिया गया। वहीं चिकित्सा की व्यवस्था को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा चन्द्रप्रकाश को समारोह तथा दोपहर में खेल आयोजन के दौरान चिकित्सक दल अनिवार्य रुप से तैनात किए जाने का निर्देश दिया गया। एसडीओ ने कहा राष्ट्रीय पर्व की तैयारी सभी जवाबदेही के साथ करें। उन्होने स्वतंत्रता दिवस को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। इस अवसर पर एसडीपीओ रमेश कुमार,सहित कई शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक मौजूद थे।