- सांसद ने रेल मंत्री से मिलकर दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रैन की माँग को प्रमुखता से रखा था
- खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर होकर सप्ताह में 5 दिन चलेगी, सप्ताह में 2 दिन कटिहार वाया मालदा मार्ग से होगा वैकल्पिक परिचालन
न्यूज स्कैन ब्यूरो। खगड़िया
खगड़िया सहित कोसी और सीमांचल क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक अवसर सामने आया है। वर्षों से लंबित और बहुप्रतीक्षित मांग में शामिल दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेन सेवा अब जल्द शुरु हो सकेगी। बीते दिनों खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने रेल मंत्री से मिलकर उनसे इस संबंध में मांग रखी थी। जिसके बाद रेल मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति दे दी है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो खगड़िया के लोग जल्द इस ट्रेन की सफर का लाभ ले सकेंगे। यह ट्रेन खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर होकर सप्ताह में 5 दिन चलेगी। जबकि सप्ताह में 2 दिन कटिहार वाया मालदा मार्ग से होगा वैकल्पिक परिचालन होगा। इससे जहां लोगों को सहूलियत होगी वहीं लाखों रेल यात्रियों को शिक्ष, स्वास्थ्य एवं रोजगार में लाभ मिलेगा।

सासंद ने रखी थी मांग
गौरतलब है कि सांसद राजेश वर्मा ने बीते दिनों रेल मंत्री से मिलकर अनरोध पत्र सौंपा था। जिसमें उनके द्वारा बताया गया था कि खगड़िया से दक्षिण भारत के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। इसके कारण लोगों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसके बाद रेल मंत्री के द्वारा उनको आश्वासन मिला था कि जल्द इस समस्या से खगड़िया के लोग निजात पाएंगे।
खगड़िया का सांसद होना मेरे लिए गर्व की बात
इस संबंध में सांसद राजेश वर्मा ने बताया कि यह केवल एक ट्रेन सेवा नहीं है। बल्कि यह खगड़िया सहित पूरे क्षेत्र के विकास की रफ्तार होगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने वैक्तिगत रुप से रेल मंत्री से मिल इस संबंध में बात की थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार इस मुद्दे को संसद में उठाया है। लेकिन आज खगड़िया के सासंद होनो के नाते मुझे इस बात का गर्व है कि हमारा प्रयास सफल रहा। सासंद ने कहा कि वे इसके लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। सांसद ने बताया कि चाहे आरओबी की समस्या हो या नई ट्रेनों की मांग हो। उन्होंने जनता की हर समस्या को संसद से लेकर संबंधित मंत्रालयों में प्रमुखता से रखा है। हमारा लोकसभा क्षेत्र हर क्षेत्र में प्रगति करे यह सोचकर मैं खगड़िया आया हूं।
स्वास्थ्य एवं धर्म के क्षेत्र ज्यादा लाभ
बता दें कि खगड़िया से दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेन शुरु होने से सबसे ज्यादा लाभ बीमार लोगों को इलाज के लिए ले जाने में होगा। क्योंकि दक्षिण भारत के चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलोर जैसे बड़े शहरों में बिहार एवं खगड़िया से काफी संख्या में मरीज जाते हैं। जिनको इसका सीधा लाभ मिलेगा। वहीं ट्रेन परिचालन होने से युवाओं को रोजगार, उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा केंद्रों तक के लिए जाने की सीधी सुविधा होगी। जबकि व्यवसाय, कृषि उत्पाद और ट्रांसपोर्ट के लिए भी मजबूत संपर्क स्थापित होगा। वहीं धार्मिक पर्यटन (रामेश्वरम्, तिरुपति आदि) हेतु सुलभ यात्रा होगी। इससे सीमावर्ती जिला सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पुर्णिया, कटिहार, अररिया और बेगूसराय ज़िलों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।