न्यूज स्कैन ब्यूरो। खगड़िया/ परबत्ता
परबत्ता बाजार में मंगलवार को दिनदहाड़े एक ऑनलाइन सेंटर के संचालक अमित कुमार भगत को मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों की मदद से घायल अमित कुमार भगत को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। वहीं हमलावरों में से एक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस पूरे मामले को लेकर जख्मी अमित कुमार भगत ने बताया कि वह अपनी दुकान पर थे। तभी तीन चार लड़के आ गए और गाली-गलौज करने लगे जब उन लोगों को गाली देने से मना किया तो उन्होंने जबरन मारपीट किया। इस मार पीट में उनका सिर फट गया।

मामले को लेकर परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि छानबीन चल रही है। जख्मी के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी की दर्ज की जाएगी। वहीं घायल ने बताया कि हमलावरों में से एक ने कुछ दिनों पूर्व कॉलेज में एडमिशन के लिये ऑनलाईन कराया था। कॉलेज के द्वारा जारी प्रथम सूची में उनका चयन नहीं हो सका।इ सी बात को लेकर वे गुस्सा जताने लगे तथा गाली गलौज करने लगे। कुछ देर के बाद वे अन्य साथियों के साथ लौटे और हमला कर दिया।