- सोमवार को खगड़िया के चौथम में स्कूल से भागकर चार बच्चे पानी में गए थे नहाने, चारों की डूबकर हो गई मौत
न्यूज स्कैन ब्यूरो। खगड़िया/चौथम
एक गांव से एक साथ चार नौनिहालों की अर्थी देख लोग अपनी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे। एक तरफ जहां मृतक बच्चों के परिजन बच्चों की मौत पर व्यथित थे वहीं, दूसरी तरफ पूरा गांव शोक में डूबा रहा। गौरतलब है कि खगड़िया जिले के चौथम थाना स्थित मलपा गांव में बीते सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में चार बच्चों की मौत हुई है। जिसके बाद गांव सहित पूरे प्रदेश में शोक है। मंगलवार को खगड़िया जिला प्रशासन ने मृतक नौनिहालों के परिजनों को चार चार रुपये का चेक दिया है। इस संबंध में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने भी सोशल मीडिया के जरिये कहा कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति दें और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। वहीं उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए परिवार के प्रति संवेदना दी है।
स्कूल से गए थे नहाने
ग्रामीणों की माने तो सोमवार को चारो बच्चे स्कूल में बैग रखकर चुपचाप नहाने गए थे। लोगों की माने तो स्कूल के रास्ते में खेत के किनारे जेसीबी मशीन से मिट्टी काटी गई थी। बरसात के कारण उक्त गड्ढे में पानी भर गया। लोगों ने बताया कि बच्चे स्कूल पहुंच थोड़ी देर में निकलकर नहाने आ गए। जहां पानी की कहराइयों का अंदाजा उनको हीं था।
दो सगी भाई और दो सगी बहने की हुई मौत
गौरतलब है कि चौथम थाना स्थित मलपा गांव में बीते सोमवार को हुए इस हादसे में एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हुई थी। जिसमें दो सगे भाई और उनकी दो सगी बहने शामिल है। सोमवार को जैसे घटना घटित हुई लोगों में हाहाकार मच गया। काफी प्रयास के बाद एसडीआरएफ की टीम ने चारों बच्चों के शव को पानी से निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि जब घटना की सूचना मिली तो बच्चों की तालाश शुरु की गई। जिसके क्रम में पानी किनारे बच्चों के कपड़े मिले।
एडीएम से लिटपटकर खूब रोई मां
बता दें कि मंगलावर शाम जब जिला प्रशासन की टीम मृतक बच्चों के गांव चेक प्रदान करने पहुंची तो मृतक के घर लोगों की भीड़ लगी थी। जहां पूरा परिवार बेसूद्ध था। इस दौरान जब खगड़िया एडीएम आरती कुमारी ने मृत बच्चे की मां के हाथ में सहायता राशि का चेक पकराया तो वो एडीएम से लिपटकर खूब रोई। इस दौरान एडीएम के द्वारा महिला को काफी समझाया बुझाया गया।